Our Impact
दिनांक 09.01.2022 तनु पुत्री बक्शी राम गांव कटेसरा वेटलिफ्टिंग में मेडल लाने पर सम्मानित किया।
दिनांक 13.01.2022 को बच्चों के कंप्यूटर कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
दिनांक 02.02.2022 को स्कूल के छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व के प्रति जागृति समारोह।
दिनांक 03.02.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर मास्क वितरण किए
दिनांक 08.02.2022 को जरूरत मंद परिवार के लिए भोजन वव्यस्था करते हुए
दिनांक12.02.2022 को अधिवक्ता परिषद के साथ मिलकर नए अधिवक्ताओं को एक सेमिनार के माध्यम से कानूनी जानकारी दी
दिनांक 05.03.2022 को भोजन वितरण करते हुए।
दिनांक 13.02.2022 को सहरावत खाप पंचायत के साथ समता मूलक विचार विमर्श किया
दिनांक 14.04.2022 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजित किया
दिनांक 24.04.2022 को दूसरी बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किया।
दिनांक 24.04.2022 को दूसरी बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किया।
दिनांक 16.05.2022 को घाघौट में बुद्ध पूर्णिमा के महापर्व मे सामिल होकर गौतम बौद्ध के विचारों का स्वागत किया।
दिनांक 22.05.2022 को संत गुरु रविदास ट्रस्ट खांबी के साथ मिलकर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
दिनांक 27.06.2022 को महिला सशक्तिकरण एवं एकता मंच का आयोजन किया।
दिनांक 10.07.2022 को गांव दाढौता के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
दिनांक 23.07.2022 को होडल के स्कूल में माननीय विधायक श्री दीपक मंगला जी का आगमन।
दिनांक 31.07.2022 को पलवल के गांव टीकरी ब्राह्मण के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
दिनांक 07.08.2022 को पलवल के गांव गहलव के प्रतिभाषाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
दिनांक 15.08.2022 को जिला पलवल फरीदाबाद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर तिरंगे झंडे का वितरण किया।
दिनांक 17.08.2022 को जिला उपायुक्त के मार्फत माननीय राष्ट्रपति महोदय जी को राजस्थान के जालौर वाली घटना पर ज्ञापन देते हुए।
दिनांक 04.09.2022 को कांश्य पदक विजेता रेखा तंवर को जिला पलवल में सम्मानित करते किया
दिनांक 11.09.2022 को जिला पलवल में मानव कल्याण के लिए धम्म देशना की
गांव डाढौता में समता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगी एवम् भंते जी द्वारा धम्म देशना द्वारा महिलाओं को बच्चो को व बड़े बुजुर्गो को अपने महापुरषों कि विचारधारा, शिक्षा व रोजगार के महत्त्व को समझाते हुए
दिनांक 02.10.2022 को गांव सिहौल में समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनंगपाल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में धम्म देशना एवं महापुरुषों की विचारधारा का प्रचार प्रसार करते हुए।
14-10-2022 को Delhi सरकार के पूवॅ मंत्री श्री Rajendra Pal Gautam Ji के निवास 4/8 राज निवास मागॅ नजदीक एल.जी हाउस Delhi से पैदल माचॅ निकालते हुए ( Dr. Babasahed Ambedkar Rashtriya Smarak) निवास रोड जाते हुए
दिनांक 23.10.2022 को स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करवाते हुए।
दिनांक 24.10.2022 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा पलवल मंडकोला जाने वाली सड़क पर गड्ढे का भराव करते हुए।
दिनांक 1 जनवरी 2023 को जिला पलवल के गांव टिकरी ब्राह्मण में जय भीम कोचिंग सेंटर एवं संस्कार वैली एकेडमी के आमंत्रण पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया एवं शौर्य दिवस समारोह आयोजित किया।
दिनांक 25.10.2022 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगी सदस्यों द्वारा गांव गांव में बच्चों के फ्री ट्यूशन सेंटर एवं छोटी-छोटी पाठशालाओ में बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराते हुए।
दिनांक 26 10 2022 को संत गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से डॉ महेश कुमार जी एवं श्री जीवन सिंह जी गांव खामी की लाइब्रेरी में पुस्तक वितरण एवं विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण कराते हुए।
26.11.2022 संविधान दिवस के उपलक्ष में समता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिला पलवल और नूहू मेवात के गांवो में कंबल वितरण का कार्य किया गया।
दिनांक 27.10.2022 को पलवल के गांव दाढ़ौता में समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा कंबल वितरण किए गए और माता सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
दिनांक 28.10.2022 को पलवल के गांव कटेसरा में माननीय यादराम जी ने समता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गरीब विधवा महिलाओं को कंबल वितरण किए।
दिनांक 01.12.2022 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगी भाई बलराम जी एवं उनके साथी भाई सोमेंद्र सिंह मांडवी एवं वीर सिंह ग्वाल पहाड़ी ने समता चैरिटेबल ट्रस्ट को कंबल डोनेट किए।
दिनांक 1 जनवरी 2023 को जिला पलवल के गांव टिकरी ब्राह्मण में जय भीम कोचिंग सेंटर एवं संस्कार वैली एकेडमी के आमंत्रण पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया एवं शौर्य दिवस समारोह आयोजित किया।
दिनांक 01जनवरी 2023 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सदस्य मास्टर मुकेश जी के गृह प्रवेश के उपलक्ष में समस्त समता परिवार शामिल हुआ और मास्टर मुकेश जी व उनके परिवार को गृह प्रवेश की मंगलकामनाएं प्रदान की।
दिनांक 26 जनवरी 2023 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट की मीटिंग की गई।
दिनांक 30 जनवरी 2023 को डॉ बनवारी लाल जी माननीय मंत्री हरियाणा सरकार एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला जी तथा जिला पलवल की उपायुक्त महोदया जी के गांव सिहौल आने पर समता परिवार की तरफ से हार्दिक स्वागत किया गया।
दिनांक 05.02.2023 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 21में संत गुरु रविदास जयंती महोत्सव आयोजित किया। आप सभी देशवासियों को संत गुरु रविदास जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
दिनांक 19.02.2023 को जिला पलवल के गांव दाढौता में माता सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी टीम द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें समता चेरिटेबल ट्रस्ट ने रोटरी क्लब की समस्त टीम एवं गणमांय व्यक्तियों को संविधान की प्रतियां और महिलाओं को शाल देकर सम्मानित किया।
दिनांक 24 फरवरी 2023 को पलवल के गांव भूपगढ़ में संत गुरु रविदास ट्रस्ट के चेयरमैन माननीय डॉ महेश जी के माध्यम से एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया तथा समता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गांव की विधवा महिलाओं को शाल और संविधान की प्रतियां वितरित की एवं गणमान्य लोगों को कैलेंडर बांटकर सम्मानित किया।
दिनांक 26 फरवरी 2023 को जिला अलीगढ़ के बामोती गांव में मान्यवर धन सिंह बौद्ध जी के सुपुत्र की शादी बौद्ध रीति रिवाज से सम्पन्न हुई जिसमें समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम को सामिल होने का मौका मिला।
दिनांक 18 मार्च 2023 को धम्म भूमि आगरा में भंते राहुल जी द्वारा बाबा साहब के 18 मार्च 1956 को दिए गए भाषण को पढ़कर सुनाया गया जिसमें समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम अपने दलबल के साथ शामिल हुई।
दिनांक 25 मार्च 2023 जिला पलवल के गांव सिहौल में कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ट्यूशन सेंटर ओपन किया गया जिसमें समता चैरिटेबल ट्रस्ट के साथियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
दिनांक 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई और समाज के प्रबुद्ध लोग और समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने मिलकर मान्यवर उदय भान जी, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरियाणा प्रदेश का स्वागत किया।
दिनांक 22 अप्रैल 2023 को जिला पलवल के गांव लिखी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान की प्रतियां और कैलेंडर देकर सम्मानित किया।
दिनांक 30.04.2023 को फरीदाबाद के गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम बाबा साहब की मूर्ति के अनावरण मे सामिल होकर महापुरुषों की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार किया।
दिनांक 14 मई 2023 को फरीदाबाद के गांव छायसा में समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर 50 छात्र छात्राओं को 50 जोड़े जूते वितरण किए।
दिनांक 21 मई 2023 को पलवल के गांव मीसा में माननीय कृष्ण पाल गुर्जर मंत्री भारत सरकार एवं पलवल के विधायक माननीय दीपक मंगला जी के पधारने पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने दोनों नेताओं का फूल माला और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
Teekri Brahamn Program
दिनांक 21 मई 2023 को पलवल के गांव टीकरी ब्राह्मण में जय भीम कोचिंग सेंटर एवं संस्कार वैली स्कूल द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने 10वीं व 12वीं क्लास की प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को, स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं को एवं मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को मेडल, प्रशंसा पत्र, भारतीय संविधान की प्रतियां एवं कैलेंडर देकर के सम्मानित किया और सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझने एवं महापुरुषों की विचारधारा पर चलने का संदेश दिया।
कृष्णा लैब के उद्घाटन दिवस पर समता चेरिटबल ट्रस्ट की टीम उपस्थित रही! जिसमें मुख्य तौर पर महिपाल सेहरावत जी के माध्यम से प्रोग्राम में शामिल होने का मौक़ा मिला!
सभी के लिए मंगलकामनाएँ!!
जिला नूह के गांव पढ़ैनी की बेटी कुमारी सरस्वती का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोलर स्केटिंग में एक कांस्य पदक और एक गोल्ड पदक जीतकर जर्मनी से वापस भारत पहुंचने पर समता परिवार ने किया भव्य स्वागत।
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दें"!!
श्रद्धय तोताराम बोध पुत्र लेखराज पुत्र जगदीश गांव चिरवाड़ी के घर में एक पुत्री का जन्म हुआ जिसका आज नामकरण संस्कार बौद्ध रीति से संपन्न किया गया आदरणीय बौद्ध भिख्खू आदित्य भंते जी द्वारा त्रिशरण पंचशील के बाद सर्वसम्मति से पुत्री का नाम वंदना रखा गया इस मौके पर सभी प्रबुद्ध साथियों ने वंदना और उनके माता-पिता तथा समस्त परिवार के श्रेष्ठ जीवन के लिए मंगलकामनाएं प्रदान की।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने पुत्री वंदना के नामकरण संस्कार के उपलक्ष में तोताराम जी के प्रांगण में एक पीपल का पेड़ लगा कर मंगलकामनाएं प्रदान की। जिससे ऐसे मौकों पर पेड़ लगाने से पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सके। तोताराम जी ने पुत्री के नामकरण संस्कार पर अपनी खुशी से अपनी पवित्र कमाई में से समता चैरिटेबल ट्रस्ट को ₹500 का संघदान किया।
समता परिवार ने तोताराम बौद्ध जी का आभार प्रकट किया और उनकी तरक्की की कामना की।इस मौके पर करुणा शील भंते आदित्य जी, धम्म प्रेमी अमित बौद्ध, मनी कुमार बौद्ध, डा महेश जी, राजबीर सुमन जी, सूबेदार हरकेश, एडवोकेट अनंगपाल चौहान,नानक चंद, मास्टर मुकेश, मास्टर यादराम, बहादुर सिंह मोहना, राजपाल अरुआ, सतवीर बौद्ध छायसा धन सिंह बौद्ध, मास्टर बंशीलाल जी तथा अन्य महिला और पुरूष उपस्थित रहे। जय भीम नमो बुद्धाय।
जिला पलवल के गांव गहलब में शिक्षा के महत्व एवं बाबासाहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने 30 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रतियां एवं प्रशंसा पत्र एवं समाज के गणमान्य प्रबुद्ध महापुरुषों को बाबा साहब फोटो फ्रेम एवं पंचशील का पटका देकर सम्मानित किया सम्मानित किया और इलाके के गणमान्य प्रबुद्ध साथियों ने चैरिटेबल ट्रस्ट को अपना अंशदान भी भेंट किया हम सभी साथियों के श्रेष्ठ जीवन के लिए मंगल कामना करते हैं जय भीम नमो बुद्धाय।🙏🙏🙏
आज समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम फरीदाबाद को बाढ़ प्रभावित छेत्र मोहना में बाढ़ पीड़ित बच्चों युवा बुजुर्ग एवं महिलाओं की सेवा करने का मौका मिला समता चैरिटेबल ट्रस्ट ने 50 दर्जन केले बांट कर बाढ़ प्रभावित लोगों के दुःख दर्द मे सामिल हुए। इस पुनीत कार्य में हमारे वरिष्ठ साथी श्री महेंद्र सिंह बघेल श्री हरीश जी श्री बंटी बघेल बहादुर सिंह मोहना सामिल रहे।
जय भीम कोचिंग सेंटर के प्रमुख अध्यापक मान्यवर सोहन सिंह जी के अथक प्रयास से कुमारी सोनिका ने नीट के एग्जाम की तैयारी की। खुशी की बात तो यह है की बहुत से छात्र छात्राओं ने एग्जाम दिया लेकिन पूरे हरियाणा में से सोनिका एकमात्र छात्रा है जिसने अपना एग्जाम क्लियर किया। अब बिटिया पिछले महीने से पुणे में अपनी पढ़ाई कर रही है। शिक्षा के महत्व को समझते हुए समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने बहुत खुशी जाहिर की और टीम सोनिका के घर पहुंची घर पर उनके दादाजी मान्यवर राधेलाल रिटायर्ड सेक्रेटरी साहब से मुलाकात की जिन्होंने कहा कि बिटिया को वहां तक पहुंचाने में मास्टर सोहन सिंह जी का पूरा सहयोग रहा है जब हमने मान्यवर सोहन सिंह जी से बात की तो उन्होंने कहा की अच्छी सोच से समता चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर बच्चों को मोटिवेट करते रहते हैं जिससे बच्चों का और शिक्षकों का मनोबल बढ़ता रहता है। हम सब उत्साहित होते हैं। इस मौके पर ट्रस्ट की टीम ने सोनीका के दादा मान्यवर राधेलाल रिटायर्ड सेक्रेटरी जी को बाबासाहेब का फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया एवं मान्यवर सोहन सिंह जी का बहुत आभार प्रकट किया और आशा है आप ऐसे नेक कार्य करते रहें और बेटी सोनीका के श्रेष्ठ जीवन के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं प्रदान की जय भीम नमो बुद्धाय जय संविधान।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के महत्व एवं महापुरुषों की विचारधारा के प्रति समर्पित संस्थान। आज समता चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष मान्यवर महेश उत्तम जी अपनी टीम के साथ सामाजिक तौर पर और भाई चंद्रशेखर आजाद जी के जी के समर्थन में उतरे हैं।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं को 2100 रूपे देकर आर्थिक मदद की है जिससे दिल्ली जाने वाली गाड़ियों में तेल व सीएनजी भरने में मदद मिल सके।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट प्रत्येक शिक्षा के महत्व एवं महापुरुषों की विचारधारा के प्रति सामाजिक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ है।
समता परिवार के विभिन्न गांवो प्रबुद्ध साथी जंतर मंतर पहुंच रहे हैं तथा पलवल के जिला अध्यक्ष महेश उत्तम उनके साथ मे ट्रस्ट के वरिष्ठ साथी नानक चंद महिपाल उत्तम राजबीर उत्तम एवं निरंजन उत्तम जी मौजूद हैं।
नोट:- हमारे समाज में बहन मायावती एवं भाई चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के प्रतिष्ठा वान व्यक्ति ही समाज की आन बान शान हैं।
समता टीम बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए।और नेशन न्यूज़ मीडिया चेनल के माध्यम से बाड़ से पीड़ित लोगों की सरकार यथासंभव मदद करे तथा जिन लोगों की फसलें ख़राब हुई हैं उनको उचित मुआवज़ा दिया जाये इस बारे में अपनी बात रखने का मौक़ा मिला!समता चेरिटबल ट्रस्ट की तरफ़ से आदरणीय अनंगपाल जी व बहादुर सिंह जी ने अपने विचार रखे!
फरीदाबाद के गांव छांयसा में गौतम एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन एवं गौतम कन्वेंट्स स्कूल के तत्वधान में मास्टर सत्यवीर जी ने अपनी दादी मा परमाली देवी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आंख दांत व सामान्य बीमारियों की जांच करने हेतु एक निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमे दादी मा को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित कर लगभग 200 नागरिक,महिलाएं एवं बच्चों की निशुल्क जांच कर उन्हें फ्री में दवाई वितरण की गई। धम्म भूमि की टीम एवं समता चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अनंगपाल चौहान उपस्थित रहे उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यों की सराहना की और कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिवस अपने महापुरषों की पुण्यतिथि या किसी भी खुशी के मौको पर शिक्षा, स्वस्थ, नशा मुक्ति तथा रोजगार से संबंधित सेमीनार एवं शिविरों का जगह जगह आयोजन करते रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी और इससे उत्तम समाज का निर्माण और देश का विकास होगा। सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को धम्म भूमि टीम ने प्रशंसा पत्र देकर एवं समता टीम और सत्यवीर जी ने एक दूसरे को पंचशील का पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस पुनीत कार्य में डॉ महेश पलवल, डॉ रूप कुमार, डॉ के.के भारती, डॉ रमेश पलवल, डॉ दीवान पलवल, डॉ सोनू घासेरा जिन्होंने अपनी निशुल्क सेवा दी। गौतम कान्वेंट स्कूल के संस्थापक सत्यवीर सिंह बौद्ध,मैडम नेहा,मणि कुमार, सोनू कवीरपंथी, प्रो रुमाल, घनश्याम रोहिल्ला,राजपाल अरुआ,सतीश मेंबर,मोहनलाल सम्राट,महेश उत्तम, हरकेश सूबेदार,भाई नानक चंद,मास्टर मुकेश, बहादुर सिंह, बानवीर आनंद, सोहन सिंह,परवीन, विनोद कुमार, लोकेश, कैलाश जी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिक,सम्मानित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
पलवल के गांव चिरवाड़ी में बुद्धिस्ट सोसायटी एवं समस्त बस्ती ने मिलकर 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिरवाड़ी की चौपाल एक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में मान्यवर मदनलाल रोहिल्ला जी (एस.सी) हरियाणा विद्युत बिजली वितरण निगम रहे,धम्म भूमि की टीम एवं समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के साथी उपस्थित रहे। सभी ने ऐसे पुनीत कार्य की सराहना की और समता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता एवं सभी देशवासियों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। गांव गांव में पुस्तकालय खुलने से आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी और इससे उत्तम समाज का निर्माण और देश का विकास होगा। समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने श्री रोहिल्ला जी के करकमलों से मंजू,अंकित,दिनेश,संजय,संजना, सोनिया, संजना,रितिका,खुशबू,देवकी,प्रिया, तेजवीर विशाल गौरव संजू दुष्यंत तोशिक राजवीर सहित 18 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर तथा बस्ती के वरिष्ठ नागरिक एवं गण मान्य व्यक्तियों को पंचशील का पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस पुनीत कार्य में मुख्य अतिथि के रूप में मदनलाल रोहिल्ला जी (एस.सी) हरियाणा विद्युत विभाग,समता चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अनंगपाल चौहान जिला अध्यक्ष महेश उत्तम सीनियर संरक्षक साथी मास्टर यादराम,गीता,अमीर सिंह महेशपुर, महिपाल सहरावत, मनीष चौहान, राजपाल अरुआ, सत्यवीर सिंह बौद्ध छायसा,धम भूमि से प्रोफेसर रुमाल सिंह जी,अमित बौद्ध,सचिन,जागो और जगाओ चैनल से भाई मनीकुमार एवं सोनू कबीरपंथी तथा गांव चिरवाड़ी के धर्मसिंह,जगदीश मेहम्बर,प्रेमराज,रघुवीर,सुमेर, माo बंसीलाल,धनसिंह बौद्ध,माo यशपाल,दीपचंद, महेश कुमार,बुधराम,सुरेश,सुरजीत बौद्ध, तोताराम बौद्ध, माo सुखदेव,महेरचंद बौद्ध,चंद्रपाल बौद्ध , परमाल बौद्ध एवं वरिष्ठ नागरिक,सम्मानित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट की दिनांक 13.08.2023 को सांय 4 बजे बल्लभगढ़ के नगला मोठुका एवं छायसा के भीम प्रिय प्रबुद्ध साथियों के साथ गांव छायसा की अंबेडकर चौपाल में बैठक की गई इस बैठक में अपने युवा साथियों से शिक्षा के महत्व एवं महापुरुषों के विचारधारा को आगे बढ़ाने एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रोफेसर रुमाल सिंह,समता चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अनंगपाल चौहान,जिला अध्यक्ष महेश उत्तम ,संरक्षक सदस्य बहादुर सिंह, नारायण सिंह मोहना ,सतवीर बौद्ध ,एवं राजपाल अरुआ, अजय ,प्रवीण ,गौतम आकाश ,राहुल, रवि, नरेंद्र, संदीप, बॉबी कुमार, अभिषेक, संदीप कुमार, सुदेश कुमार, रामलाल, वीरेंद्र सिंह, एवं गांव के अन्य प्रबुद्ध साथी उपस्थित रहे।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट
पलवल के गांव सुजवाड़ी के दो युवाओं की निर्मम हत्या करने व उसी समाज के अन्य दो बच्चों को पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीर रूप से प्रताड़ित करने बारे में ताऊ देवीलाल पार्क पलवल में समाज की एक महापंचायत बुलाई गई। जिसमें समाज के प्रबुद्ध युवा साथी, वरिष्ठ नागरिक,समाजसेवी तथा अन्य कई संस्थाओं के कार्यकर्ता,मीडिया बंधू आदि उपस्थित रहे। सभी ने संविधान के दायरे में रहकर उपरोक्त विषय पर चर्चा की समाज के बड़े बुजुर्ग एवं प्रबुद्ध साथियों ने निर्णय लेकर उपायुक्त महोदय के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को घटना से संबंधित ज्ञापन सौंपा तथा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कराने का आग्रह किया।
इस महापंचायत को सफल बनाने में मदद की है ऐसे सभी बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध साथियों का समता चैरिटेबल ट्रस्ट बहुत-बहुत साधुवाद व धन्यवाद करता है जो विपत्ति के समय एक जुट होकर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
आज की महापंचायत समता परिवार को भी जल सेवा के तौर पर पानी की बोतलें तथा 1000 पानी की थैलियां बांटकर समाजसेवा करने मौका प्राप्त हुआ। जो सज्जन आज की महापंचायत में पहुंचे उनका बहुत बहुत आभार।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट।
21.08.2023
समता चैरिटेबल ट्रस्ट आप सभी के श्रेष्ठ जीवन की मंगल कामनाएं करता है।आज समता परिवार की टीम को आदरणीय राजपाल जी किताबे भेंट की और आज राजपाल जी जरुरतमंद छात्र छात्राओं के लिए किताब देकर ट्रस्ट के मददगार और सहयोगी बनें। समता चैरिटेबल ट्रस्ट अपने सभी सहयोगी साथियों का आभार प्रकट करता है।
नोट :- आपका सेवा भाव ही आपका परिचय है।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट।
30.08.2023
समता परिवार की टीम धम्म भूमि मलोकरा पहुंची जिसमें आदरणीय बृजलाल जी के सुपुत्र चि.विक्रम सिंह की बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार आयु.मनीषा के साथ शादी संपन्न हुई। शादी समारोह में समाज के प्रबुद्ध महापुरूष सामिल हुए दोनों पक्षों में खुशी का माहौल है। धम्म भूमि मलोकरा द्वारा इस शादी समारोह में अधिक से अधिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के साथियों ने दोनों बच्चों को तथागत बुद्ध की मूर्ति देकर उनके श्रेष्ठ जीवन के लिए मंगल कामनाएं प्रदान की।
आदरणीय बृजलाल जी ने बेटे विक्रम की शादी से खुश होकर समता चैरिटेबल ट्रस्ट को भी संघदान किया और ट्रस्ट के सभी साथियों का आभार प्रकट किया।
समता ट्रस्ट अध्यक्ष ने समता परिवार के साथियों को शादी समारोह में शामिल होने पर बहुत बहुत धन्यवाद किया।
आज की महापंचायत शुद्राज क्रांति में सामिल हुई समता की टीम
समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम आज संत गुरु रविदास धर्मशाला पलवल में आयोजित बी एस-4 के क्लस्टर अधिवेशन में शामिल हुई और समाज प्रबुद्ध साथियों के विचारो का अनुसरण किया तथा समाज के जिन साथियों ने अपना समय और सहयोग दिया उन सभी साथियों का बहुत बहुत साधुवाद किया। जय भीम नमो बुद्धाय।
Samta Charitable Trust Monthly Meeting on 17.09.2023 in Devi Ahilyabai Holkar Dharamshala, Kushlipur, Palwal
आज दिनांक 17.09.2023 को माता अहिल्याबाई होल्कर धर्मशाला पलवल में समता परिवार की बैठक की गई।
1. समता चैरिटेबल ट्रस्ट यूनिट पलवल की कार्यकारणी में वरिष्ठ साथी मास्टर यादराम मास्टर मुकेश अमीर सिंह जी नानक चंद जी कर्मवीर जी निरंजन जी तोताराम जी मनीष कुमार जी धन सिंह जी रवि कुमार कलसाड़ा नैन सिंह गहलव महेंद्र सिंह गहलब कैलाशचंद केशव सोहन सिंह परवीन तथा महेश उत्तम जिला अध्यक्ष समता चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षता में मास्टर सत्यपाल जी गहलव को जिला उपाध्यक्ष यूनिट पलवल नियुक्त किया है मान्यवर महिपाल सहरावत जी को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। मान्यवर दयाराम रहना जी को उपसचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
2. कुमारी सपना पुत्री मास्टर मुकेश गांव पेलक का BAMS हरियाणा के जिला रोहतक में नंबर पड़ा है। आज समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने जिला पलवल में मास्टर मुकेश जी एवं कुमारी सपना को गुलदस्ता और बाबा साहब का फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया।
3. जिला फरीदाबाद यूनिट की टीम के जिला अध्यक्ष मान्यवर सतवीर सिंह छायसा जी को नियुक्त किया गया है मान्यवर राजपाल अरूआ जी को जिला सचिव तथा मान्यवर बहादुर जी को जिला कोषाध्यक्ष फरीदाबाद नियुक्त किया गया।
हथीन के गांव कलसाडा में भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी के प्रांगण में समता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से शिक्षा के महत्व एवं महापुरुषों के विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए एक कैडर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें समता परिवार ने विवेक पुत्र धर्मपाल,अंजू पुत्री वीरसिंह,सुमित पुत्र जयपाल,सिवा पुत्र सुदेश,रिया पुत्री चरण सिंह,सिमरन पुत्री दिगंबर,मधु पुत्री मोरपाल,नितिन पुत्र कमल, निखिल पुत्र रवि कुमार,साहिल पुत्र राकेश, रितु पुत्री लेखराज,आंचल पुत्री लेखराज, प्रिंस पुत्र राजू ,प्रिंस पुत्र सतीश,बृजेश पुत्र विजय प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड देकर तथा लाइब्रेरी में सेवा दे रहे अध्यापकगण जिनमे दिगंबर जी,अवधेश जी,यशपाल जी,रविंद्र जी,मुकेश जी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिकों को पंचशील का पटका पहनकर सम्मानित किया। समारोह में समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनंगपाल चौहान एवं समता टीम की अध्यक्षता में श्री रवि कुमार सहरावत ट्रांसपोर्टर जी ने समता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगी सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की और समाज सेवा में सक्रिय रहने का आश्वासन दिया। उपस्थित सभी प्रबुद्ध साथियों ने आदरणीय रवि कुमार जी एवं सभी छात्र-छात्राओं के श्रेष्ठ जीवन की मंगल कामनाए प्रदान की।
समता परिवार के प्रबुद्ध साथी सूबेदार हरकेश, महेश उत्तम,मास्टर यादराम,मास्टर मुकेश,भाई नामक चंद, भाई अमीर सिंह,भाई रविन्द्र,राजपाल गौतम,मनीष चौहान,महीपाल सहरावत,भाई देवेंद्र,भाई सुभाष,भाई मुकेश कुमार, भाई महेंद्र सिंह,मास्टर सत्यपाल,भाई वीर सिंह,भाई शेर सिंह, सतवीर बौद्ध, भाई रवि कुमार,भाई सोहन सिंह, भाई विशन सिंह,भाई कैलाश चंद एवं गांव के युवा साथी बच्चे तथा अन्य महापुरुष उपस्थित रहे।
ट्रस्ट की तरफ से सभी साथियों का बहुत-बहुत आभार एवं साधुवाद। जय भीम नमो बुद्धाय।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सर्व समाज समिति बघोला की बैठक का आयोजन दिनांक 28.09.2023
समता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिला पलवल के गांव सुल्तानपुर में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह दिनांक 1.10.2023
आज समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम हथीन के गांव भमरोला में आदरणीय सहजराम सरपंच साहब के निवास पर पहुंचे उसके बाद आदरणीय भाई सतवीर के घर जाकर पहुंचे दोनो परिवारों ने समता परिवार का बहुत सम्मान किया और समता टीम ने सरपंच सहाजराम सहरावत साहब को सर छोटूराम जी का फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया। 02-10-2023
समता चैरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारी मीटिंग एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह दिनांक 15.10.2023
समता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आदरणीय भंते सुमित रतन जी के पलवल पधारने पर स्वागत समारोह दिनांक 17.10.2023
समता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताब वितरण दिनांक 20.10.2023
समता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा माननीय एसपी महोदय पलवल का स्वागत एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित समारोह दिनांक 26.10.2023
समता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं भारत सर्व समाज समिति द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन किया गया दिनांक 28.10.2023
दिनांक 01.11.2023 को उत्तर प्रदेश के गांव में करुणाशील भंते राहुल जी के तत्वाधान में बौद्धि वृक्ष रोपण कार्यक्रम में समता परिवार शामिल हुआ।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में दिनांक 24.11.2023 को जिला न्यायालय सेक्टर 12 फरीदाबाद में अधिवक्ता साथियों के मध्य संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया
दिनांक 25.11.2023 को कस्टम विभाग के उच्च अधिकारियों के तत्वाधान में तथा समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के मध्य संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब कन्याओं की सामूहिक सम्मेलन में शादी व्यवस्था दिनांक 26.11.2023
दिनांक 26.11.2023 को हथीन के गांव गहलब में समता चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष मास्टर सत्यपाल जी के अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाने का आयोजन किया गया।
पाल बघेल सामाजिक संस्था फरीदाबाद द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह में सामाजिक कार्यों में मदद करने पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष को सम्मानित किया। दिनांक 28.11.2023
दिनांक 3-12-2023 को डा महेश हॉस्पिटल पलवल में समता चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक की।
समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने दिनांक 6-12-2023 को उत्तर प्रदेश के गांव बुलाकीपुर के ग्रामवासियों के साथ बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब के चरणों श्रद्धांजलि समर्पित की।
(कंबल वितरण दिनांक 07.01.2024)
भाई सुमेंदर सिंह,भाई बीर सिंह,भाई बाल मुकंद सूबेदार,भाई बलराम जी ने समता चैरिटेबल ट्रस्ट को कम्बल दान किए थे। जो ट्रस्ट ने आज नव वर्ष 2024 के प्रथम रविवार के उपलक्ष में हथीन के गांव गहलब में आर्थिक रुप से कमजोर एवं विधवा माता बहनों को कम्बल देकर सम्मानित किया । इस मौके पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनंगपाल चौहान संस्था के वरिष्ट साथी आदरणीय नैन सिंह,भाई नानक चंद,मास्टर सत्यपाल सहरावत,भाई रवि सहरावत ट्रांसपोर्टर, महिपाल सहरावत,अमीर सिंह महेशपुर, कैलाश चंद जी टीकरी ब्राह्मण,मनीष कुमार,किरोड़ीमल, मान सिंह,टिंकू, सतीश,रामजीत,सोनू, लाला राम,शमशेर, महेंद्र सिंह,तथा गांव गहलब के अन्य वरिष्ठ नागरिक तथा गांव की महिलाएं, नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे। समता चैरिटेबल ट्रस्ट ने उपस्थित सभी अथितियों को 2024 की शुभ कामनाएं एवं सभी के श्रेष्ठ जीवन की मंगल कामना प्रदान की।
(गणतंत्र दिवस समारोह दिनांक 26.01.2024)
आज संस्कार वैली अकैडमी टीकरी ब्राह्मण के प्रांगण में गणतंत्र दिवस आयोजित किया गया। जिसमें ओम रीयल एस्टेट कंपनी के चैयरमैन राज कुमार एवं उनकी टीम द्वारा समता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से टीकरी ब्राह्मण गांव की 40 विधवा महिलाओं को गर्म शाल ओढ़ाकर एवं प्रतिभाशाली 35 छात्र छात्राओं को कॉपी किताब देकर सहयोग किया। सभी माता बहनों ने समता परिवार एवं ओम रियल एस्टेट के सम्मानित साथियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस मौके पर ओम रियल एस्टेट कंपनी के चैयरमैन भाई राजकुमार जी उनके साथी भाई भगत सिंह भाई राज चौहान मैडम गीत कौर जी एवं समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनंगपाल चौहान संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ट साथी आदरणीय यादराम,भाई नानक चंद,भाई रवि सहरावत ट्रांसपोर्टर, जिला अध्यक्ष सत्यपाल सहरावत, मनीष कुमार,जिला अध्यक्ष फरीदाबाद सतव…
(महिला शाल वितरण समारोह 28.01.2024)
समता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आज गांव महेशपुर में 42 विधवा महिलाओं को गर्म शाल एवं अमीर सिंह ने लगभग 50 छात्र छात्राओं को कॉपी पैन पैंसिल किताब आदि और मास्टर यादराम जी ने "जंगल की आग" 20 किताबें वितरण कर सामाजिक सहयोग किया। सभी माता बहनों ने समता परिवार के साथियों को अपना आशीर्वाद दिया। समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनंगपाल चौहान,संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ट साथी आदरणीय यादराम,भाई नानक चंद, आदरणीय नैन सिंह,जिला अध्यक्ष सत्यपाल सहरावत, उपाध्यक्ष अमीर सिंह,सचिव महिपाल सहरावत,मनीष कुमार,जिला अध्यक्ष फरीदाबाद सतवीर बौद्ध, सचिव राजपाल गौतम,कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह, भाई सतबीर भमरोला द्वारा गांव महेशपुर के आदरणीय वेदराम,जगराम, श्याम, हरिचंद, कन्हैया लाल, महेंद्र मेंबर, विजयपाल, सत्तन, सोहनपाल,बीर सिंह,अर्जुन नंबरदार जी को पंचशील का पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर गांव की सरदारी,वरिष्ठ नागरिक तथा महिलाएं एवं नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे। समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ने उपस्थित सभी साथियों के श्रेष्ठ जीवन की मंगल कामनाएं प्रदान की।
आज दिनांक 18.02.2024 को सुबह निश्चित समय पर प्रबुद्ध साथियों के अध्यक्षता में जिला पलवल के"स्माइल सिटी प्ले स्कूल" में समता परिवार के कार्यकारी अधिकारीयों की बैठक बुलाई गई। जिसमें ट्रस्ट के वरिष्ठ साथियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की जिला पलवल में उचित स्थान का चयन करके "संत गुरु रविदास जयंती" मनाने पर विचार विमर्श किया। इसके अलावा आमंत्रित प्रबुद्घ एवं सामाजिक अथितियो के लिए लंगर सेवा, संविधान की बुक वितरण तथा शिक्षा के महत्व एवं महापुरुषों के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया।इस मौके पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनंगपाल चौहान,भाई नानक चंद गौतम,हरकेश सूबेदार,भाई सत्यपाल सहरावत,भाई भाई महिपाल सहरावत,भाई रवि सहरावत,मनीष कुमार भाई सतवीर सिंह,भाई राजपाल गौतम,भाई बहादुर सिंह,भाई बिशन सिंह, भाई सोहन सिंह, भाई देवेंद्र तंवर,भाई विनोद कुमार भाई पवन कुमार,भाई यसपाल जी उपस्थित रहे।
आज समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम की मीटिंग सुनिश्चित की गई थी जो सफल रही दिनांक 17.3.2024 को संत गुरु रविदास जयंती का आयोजन माता अहिल्याबाई होल्कर धर्मशाला कुस्लीपुर पर आयोजित किया जाएगा उसका पहला निमंत्रण पत्र धम्म भूमि के साथियों को दिया गया उसके बाद टीम के साथियों ने निमंत्रण पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी ग्रहण की।आप सभी सामाजिक प्रबुद्ध साथी संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में दिनांक 17.03.2024 सादर आमंत्रित हैं । जय भीम जय रविदास नमो बुद्धाय
दिनांक 17.03.2024 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट के पांचवे स्थापना दिवस के उपलक्ष में माता अहिल्याबाई होल्कर धर्मशाला पलवल के प्रांगण में संत गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया।
आज दिनांक 23.3.2024 को कैलाश नगर पलवल में अर्जुन स्पोर्ट्स एकेडमी पलवल द्वारा क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, एवं शहीद सुखदेव जी का बलिदान दिवस मनाया। इस उपलक्ष में समता चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार की तरफ से उपस्थित शहीद परिवारों को फोटो फ्रेम देकर फूल मालाओ से स्वागत किया इसके अलावा फौजी अर्जुन सिंह चौहान,भाई नर सिंह, भाई अनिल कुमार, भाई तरुण, बहन आशा, बहन अंजली को संस्था की तरफ से एक एक सर्टिफिकेट तथा शहीद भगत सिंह की फोटो फ्रेम एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
आज 14.04.2024 उत्तर प्रदेश के गांव बुलाकीपुर में समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 134 वा जन्मदिवस मनाया गया। समता टीम के साथ सभी ग्रामवासियों और महिलाओं ने पूरे गांव में बाबा साहब की शोभा यात्रा निकली। जिसमें समता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगी भाई अजय ने 30 समता चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से टी-शर्ट बांट कर जन्मदिवस की बधाई दी, इस मौके पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अनंगपाल चौहान, भाई ऋषि कुमार वकील, भाई सुनील वकील, सुबेदार हरकेश, राजपाल गौतम जी, भाई मनीष कुमार, भाई विनोद कुमार, भाई नानक चंद, बहादुर सिंह मोहना, भाई मोनू, मास्टर सोहन सिंह, भाई विनोद कुमार, भाई कैलाशचंद जी, भाई परवीन जी, मास्टर देवेंद्र जी, मास्टर सतपाल जी, रवि सहरावत जी, भाई महेंद्र सिंह जी, सतवीर बौद्ध जी, भाई देवेंद्र, भाई यशपाल, भाई अजय कुमार, अमित, मनीषा, विकास कुमार, मोहन, गुलशन कुमार
आज 12 .05.2024 डा महेश और सहयोगी साथियों द्वारा पलवल के गांव सिहौल मे कोचिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह।
दिनांक 23.05.2024 को गौतम कान्वेंट स्कूल छायंसा में बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन करते हुए।
दिनांक 7 जुलाई 2024 को धम्म भूमि मलोकरा हथीन में पेड़ पौधे लगाते हुए।
दिनांक 28.07.2024 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत हथीन के गांव गहलब की पवित्र भूमि पर सैकड़ो छायादार पेड़ पौधों लगाकर वृक्षारोपण किया। इस पुनित कार्य में समता टीम के प्रबुद्ध साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर समता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनंगपाल चौहान एडवोकेट ज़िला अध्यक्ष मास्टर सतपाल सहरावत, उपाध्यक्ष महिपाल सहरावत, वरिष्ठ सदस्य भाई महेंद्र भाई राजेश मेम्बर,भाई अरविंद, कुमार भाई मुकेश, भाई हरकिशन भाई नवल किशोर, पुनित जयदेव पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे। समता चैरिटेबल ट्रस्ट इस परिवार के लिए बहुत-बहुत साधुवाद करता है।
दिनांक 28 जुलाई 2024 को गांव टीकरी ब्राह्मण पलवल में ब्लड कैंप का आयोजन।
दिनांक 11.08.2024 को समता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम गांव गहलब में एक सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित रही। गांव की सरदारी एवं दूर दराज से आए परिचित प्रबुद्ध जनों ने समता परिवार के कार्यों सराहना की और टीम को आशीर्वाद दिया। समाज के प्रबुद्ध साथियों से वैचारिक रूप से सामाजिक कार्यों तथा शिक्षा के महत्व एवं महापुरुषों के विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया।
समता परिवार के साथियों का आभार प्रकट करता हूं की जिन्होंने समय पर पहुंचकर संस्था की शोभा बढ़ाई।
दिनांक 15 अगस्त 2024 को जिला पलवल में 15 अगस्त के मौके पर समाज के प्रबुद्ध साथियों के मध्य सामाजिक चर्चा करते हुए।