Purpose
समता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य:-
यह ट्रस्ट मानवता देशहित समाजहित और भारतीय संविधान में विश्वास रखते हुए संस्था द्वारा शसक्त समाज का निर्माण करना और जनता की सेवा में समर्पित रहना!
वरिष्ठ नागरिकों की सेवा एवं समाज की महिलाओं को सशक्त करना तथा विद्यार्थियों को मूल शिक्षा के महत्व को समझाना और शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने मदद करना व सामर्थवान लोगों से करवाना!
ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा जानकारी देना और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागृत करना और रोजगार, स्वास्थ संबंधी कार्यों में उनकी मदद करना!
ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों के लिए टयूशन सेंटर खोलना और गरीब एवम् जरूरमंद बच्चो को मुफ्त किताब, वर्दी आदि मुहैया कराना!
ट्रस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा केन्द्रों का निर्माण आदि का इंतजाम करना और उन्हें कोशल प्रदान कराना!
ट्रस्ट द्वारा योग्य और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा और सम्मान प्राप्त कराने में मदद करना!
ट्रस्ट विद्यार्थियों के अवकाश समय की गतिविधियों में खेल, मनोरंजन,योग आदि का प्रशिक्षण कराना!
ट्रस्ट द्वारा पुस्तकालयों का निर्माण करना, बुक बैंक खोलना बच्चो को पढ़ने के लिए मुफ्त किताबो का इंतजाम करना!
स्वरोजगार व व्यापार शुरू करने पर जी अस टी, इनकम टैक्स, सेल टैक्स,व कानून से संबंधित अच्छे सलाहकारों से सलाह मुहैया कराना!
जरूरतमंद आश्रित व अनाथ बच्चो को शिक्षा और स्वास्थ्य व रोजगार की सुविधा दिलाना!
ट्रस्ट द्वारा कंप्यूटर शिक्षा केन्द्रों का निर्माण कराना और उन्हें शुचारू रूप से चलाने में मदद करना!
गरीब, विधवा व बेसहारा महिलाओं का सम्मान जनक स्वरोजगार प्रशिक्षण व रोजगार दिलाने का प्रयास करना!
शारीरिक रूप से विकलांग बच्चो को शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान कराने के लिए मदद करना!
15. संबंधित डॉक्टरों से संपर्क करके आंखों का मुफ्त कैंप लगवाना ब्लड कैंप लगवाने में मदद करना और कैंप के दौरान पानी और मुफ्त दवाईयों का इंतजाम करना!
16. अपने पशुओं की देखभाल करने के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करना!
17. समाज को अंधविश्वास और पाखंडवाद से बाहर निकालने व बहुजन महापुरुषों की विचारधारा का प्रचार प्रसार करना। सामूहिक सम्मेलन एवं बुद्ध धम्म रीति रिवाज से शादी विवाह कराने के लिए प्रेरित करना या कोर्ट मैरिज कराने में मदद करना करना आदि !
18. पर्यावरण को सुरक्षित रखना और बचना,पेड़ पोधे लगाना, स्वच्छ जल का इंतजाम करना, स्वच्छता अभियान चलाना एवम् पॉल्यूशन कंट्रोल करने मदद करना!
19. प्रतिभाशाली लडके लडकियां और महिलाओं की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार का ध्यान रखना एवम् बुजुर्गो का सम्मान करना एवम् गरीब असहाय कमजोर वर्ग के लोगों में भाईचारे बढ़ाना!
20. समाज में बढ़ती सामाजिक कुरीतियों को रोकने का प्रयास करना जैसे ताश खेलना, जुआ खेलना, एवम् मादक पदार्थो का सेवन करना शराब आदि पीना!
21. एक जनवरी शौर्य दिवस 26 जनवरी गणतत्र दिवस 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस 26 नवंबर संविधान दिवस तथा देश के महान महापुरषों की जयंती आदि को अपने घरों में त्यौहार की तरह मनवाने का प्रयास करना!
Note:- जो भाई संस्था में भरोसा रखते हैं और अपने आपको देश के महापुरषों का कर्जदार समझते हैं वो साथी स्वछा से अपनी कमाई का 5%-10% सहयोग देश या समाज कल्याण और गरीबो के विकास के लिए खर्च करके सशक्त समाज का निर्माण करने में मदद करें ! समता चैरिटेबल ट्रस्ट:-